उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) जौनपुर
कोतवाली, जौनपुर : थाना कोतवाली जौनपुर पुलिस ने एक किलो 800 ग्राम अवैध गांजे के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया।
पुलिस अधीक्षक जौनपुर के द्वारा अवैध मादक पदार्थों की बिक्री के रोकथाम व संलिप्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाएं जा रहे अभियान के तहत, अपर पुलिस अधीक्षक नगर जौनपुर के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी नगर के पर्यवेक्षण में थाना कोतवाली जौनपुर पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर एक व्यक्ति को 1800 ग्राम अवैध गांजे के साथ झझरी मस्जिद सिपाह के पास से गिरफ्तार किया गया। मिली जानकारी के अनुसार आरोपी माहताब पुत्र बाबू कसाई निवासी ख्वाजादोस्त थाना कोतवाली जौनपुर का रहने वाला है। गिरफ्तारी बरामदगी के सम्बंध में थाना कोतवाली पर मु0अ0सं0-357/20 धारा-8/20 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया गया। अभियुक्त उपरोक्त की गिरफ्तारी से इस तरह की घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगेगा।
You must be logged in to post a comment.