उत्तर प्रदेश ( दैनिक कर्मभूमि) जौनपुर
अयोध्या भूमि पूजन पर विश्वहिंदू महासंघ जनपद जौनपुर के कार्यकर्ताओं ने माननीय मुख्यमंत्री एवं प्रधानमंत्री को भेजा बधाई पत्र : राम सिंह यादव
विश्व हिंदू महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष गोरक्ष पीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ जी महाराज के संदेश व प्रदेश अध्यक्ष श्री भिखारी प्रजापति के निर्देश पर विश्व हिंदू महासंघ उत्तर प्रदेश इकाई ने अयोध्या धाम स्थित श्री राम जन्मभूमि मंदिर शिला पूजन समारोह को आमजन तक पहुंचाने हेतु पांच दिवसीय कार्यक्रम किया। कार्यक्रम का श्री गणेश 1 अगस्त को सुंदरकांड के पाठ से किया गया। 2 अगस्त को भजन कीर्तन शौर्य गीत आल्हा इत्यादि।पापा 3 अगस्त को शीला पूजन को और प्रभावशाली बनाने हेतु भगवान शिव की आराधना की गई। 4 अगस्त को सोशल साइट्स पर होली जैसा वातावरण तैयार कर सायंकाल मंदिर आंदोलन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले स्वर्गीय अशोक सिंघल जी एवं ब्रह्मलीन महंत अवैद्यनाथ जी महाराज रामचंद्र दास परमहंस जी कोठारी बंधु तथा स्वर्गवासी वीर कारसेवकों को श्रद्धा सुमन समर्पित किया गया। ऐतिहासिक तिथि 5 अगस्त को प्रातः काल भगवा ध्वज वितरण दोपहर 12:00 से 12:30 तक के बीच अयोध्या की ओर मुंह करके श्री राम आरती की गई सायंकाल दीपावली के पश्चात प्रसाद वितरण किया गया।विश्व हिंदू महासंघ जनपद इकाई जौनपुर के कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी जौनपुर की अनुपस्थिति में अपर जिलाधिकारी जौनपुर जी के माध्यम से माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश एवं माननीय प्रधानमंत्री जी के नाम ज्ञापन भेजा।यह ज्ञापन विश्व हिंदू महासंघ जनपद जौनपुर के जिला अध्यक्ष श्री दिनेश मधुकर जी के नेतृत्व में भेजा गया। इस अवसर पर मुख्य रूप से राम सिंह यादव जिला उपाध्यक्ष। एवं विनोद सिंह जिला उपाध्यक्ष एवं कृष्णकांत शास्त्री जिला कोषाध्यक्ष मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
You must be logged in to post a comment.