सरकारी अस्पताल में मरीजों को नहीं है कोरोना का खोफ

रिपोर्टर कुलदीप सिंह सरोहिया बारा छिपाबड़ोद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर नहीं दिख रही सोशल डिस्टेंसिंग मरीजों के परिजनों द्वारा उड़ाई जा रही सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां अस्पताल स्टाफ है बे खबर छीपाबड़ौद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लोगो को नही है कोरोना महामारी का डर कोरोना संक्रमितो का हो रहा लगातार इजाफा लम्बे समय से नही है महिला चिकित्सक महिलाओं को हो रही परेशानिया छीपाबडौद तहसील में लगातार कोरोना संक्रमित रोगियों में इजाफा हो रहा है अस्पताल में उड़ाई जा रही हैं सोशल डिस्टेंस की धज्जियां।लम्बे समय से महिला चिकित्सक नही होने से महिलाओं को मजबूरन पुरुष डॉक्टर को दिखाना पड़ रहा है नही बता सकती अपनी गुप्त बीमारियों के बारे में महिलाओं को हो रही काफी परेशानी छीपाबडौद तहसील क्षेत्र में बुधवार को फिर से कोरोना बम फूटा दो महिला समेत एक युवक की रिपोर्ट आई कोरोना पोजेटीव।तहसील क्षेत्र के फूलबड़ौदा एक युवक और टांचा निवासी एक महिला समेत छीपाबडौद के हमुनाम बालाजी मन्दिर के पास एक महिला की रिपोर्ट कोरोना पोजेटीव आई है।बुधवार को रिपोट आते ही कस्बे में हड़कंप मच गया। कस्बे में लगातार बढ़ रही है कोरोना केसों की संख्या को लेकर प्रशासन और चिकित्सा विभाग लेकर काफी चिंतित हैं, प्रशासन और चिकित्सा विभाग की सतर्कता के बाद भी कस्बे में लगातार बढ़ ही रही है कोरोना की संख्या।वही छीपाबड़ौद अस्पताल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लोगो को नही है कोरोना महामारी का डर डॉक्टर को दिखाने आये महिलाओं परुषो के द्वारा उड़ाई जा रही सोशल डिस्टेंस की धज्जियां जबकि अस्पताल में कोरोना संक्रमित लोगो की सम्भावना ज्यादा रहती है।

रिपोर्टर कुलदीप सिंह सिरोहीया बारां छीपाबड़ौद