केरल के कोझिकोड में हुआ एक बड़ा विमान हादसा

केरल(दैनिक कर्मभूमि):- आज देश में एक बहुत ही बड़ा हादसा हुआ है, केरल के कोझिकोड जिले के करीपुर हवाई अड्डे पर एयर इंडिया एक्सप्रेस का एक विमान लैंडिंग करने के दौरान रनवे से फिसल गया और 30 फीट गहरी खाई में गिर गया।दुबई से आ रहे एयर इंडिया एक्सप्रेस के इस विमान में क्रू सहित लगभग 195 लोग सवार थे। विमान में 10 नवजात बच्चे भी थे। दुबई-कोझिकोड उड़ान संख्या IX-1344 शुक्रवार की शाम 7.45 बजे लैंडिंग करते समय फिसल गई।हादसे की वजह जमीन में नमी होना बताया जा रहा है।
हादसा इतना भयावह था कि विमान दो हिस्सों में बट गया।घटना को लेकर मलप्पुरम के एसपी ने बताया है कि कोझिकोड विमान हादसे में 14 लोगों की मौत हुई है ओर 138 लोग घायल है जिसमें 15 गंभीर रूप से चोटिल हुए हैं।इस दुखद घटना के बाद प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने केरल के मुख्यमंत्री पी विजयन से बात की और दुख व्यक्त करते हुए हर संभव मदद देने का भरोसा दिया।
घटना के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि केरल के कोझीकोड में एयर इंडिया एक्सप्रेस विमान दुर्घटना की जानकारी बेहद दुखद है।। मैंने एनडीआरएफ को जल्द से जल्द घटनास्थल पर पहुंचने और बचाव कार्यों में सहायता करने का निर्देश दिया है।

रिपोर्ट:- संतोष शुक्ला