अम्बबेडकरनगर:- सपा के कद्दावर नेता अब्बास गाजी ने थामा आजाद समाज पार्टी का दामन

उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) अबेकरनगर:- पूर्वांचल में बसपा के कद्दावर नेता व अयोध्या मण्डल क्वार्डिनेटर ने बसपा  छोड़ आजाद समाज पार्टी का दामन थाम लिया।युवा मुस्लिम नेता अब्बास गाजी ने बहुजन समाज पार्टी को पूर्वांचल में जबरदस्त झटका देकर आजाद समाज पार्टी को नई ताकत प्रदान कर दिया है। आगामी  2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव की राजनीतिक विरासत बिछना शुरू हो गया है।उत्तर-प्रदेश के राजनीतिक संग्राम में  पूर्वांचल की महत्वपूर्ण भूमिका होती है इसलिए सभी पार्टियां पूर्वांचल में अपना दम-खम दिखाकर पार्टी को मजबूत करने में जुटी हैं। अब्बास गाजी की काबिलियत को देखते हुए आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चन्द्रशेखर आजाद ने दिल्ली बुलाकर अपने आवास पर आजाद समाज पार्टी  सदस्यता दी गई।अब्बास गाजी मूल-रुप से कटघर कमाल अंबेडकर नगर के निवासी हैं। पूर्वांचल के दिग्गज मुस्लिम नेता ने बताया कि मैं भारत रत्न भीमराव अम्बेडकर के नीतियों एवं उनके विचारधारा से प्रभावित हूं पर वर्तमान समय में बहुजन समाज समाज पार्टी बाबा साहब व मान्यवर कांशीराम जी के विचारधारा से भटक चुकी है।  और बसपा नेतृत्व मनुवादियों के हाथ की कठपुतली बन कर रह गई,  इसी कड़ी में अब्बास गाजी ने बताया कि चन्द्रशेखर आजाद जी मा० कांशीराम जी के नीतियों पर चलकर बाबा साहब के सपनों का  भारत बनाने के लिए चल रहे हैं मैं  मा०चन्द्रशेखर आजाद के साथ कदम से कदम मिलाकर पूरी ईमानदारी से काम करुंगा। अब्बास गाजी पूर्वांचल में सदस्यता अभियान चलाकर पार्टी को मजबूत करेंगे।जल्द ही बड़ी जिम्मेदारी मिल सकती है।

रिपोर्टर-विमलेश विश्वकर्मा