अंबेडकर नगर जनपद के तीन पुलिस उपाधीक्षक का हुआ तबादला

उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) अंबेडकर नगर। जनपद के 3 पुलिस उपाधीक्षको का तबादला गैर जनपदों में रविवार को हो गया है। सूचना के अनुसार टांडा के पुलिस क्षेत्राधिकारी श्री अमर बहादुर का तबादला मैनपुरी में हो गया है।जबकि अंबेडकरनगर के सीओ धर्मेंद्र सचान का तबादला सिद्धार्थनगर व भीटी के सीओ वीरेंद्र कुमार श्रीवास्तव का तबादला जालौन जनपद में हो गया है।बलिया जिला से अशोक कुमार सिंह तथा जालौन जनपद से संतोष कुमार II को अंबेडकर नगर में नवीन तैनाती दी गई है।तीनों पुलिस अधिकारियो की कार्य शैली जनपद में काफी सराहनीय रही।

रिपोर्टर- विमलेश विश्वकर्मा अंबेडकर नगर