पंखे से लटक कर युवक ने की आत्महत्या

उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) जौनपुर

सिरकोनी जौनपुर।जलालपुर थाना क्षेत्र के हौज पोखरा गांव में रविवार रात को अमन चौहान 22 नाम के युवक ने पंखे लटकर खुदकुशी कर लिया परिजनों ने खोजने पर नहीं मिला तों किसी ने ‌खिड़की से देखा तों वह पंखे से लटका हुआ था इसकी जानकारी सुबह 5बजे भोर में परिजनों को हुई घटना की सूचना मिलते ही परिजन ने इसकी सूचना पुलिस को दी मौके पर पुलिस पहुंची और शव को कब्जे में लेकर फॉरेंसिक टीम जांच के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया जानकारी के अनुसार आजमगढ़ देवगांव के निवासी सुधीर चौहान के पुत्र अमन चौहान अपने ननिहाल में रहता था ननिहाल में मामा ना होने के नाते वह अपने नानी के साथ रहता था इसके नाना मोतीलाल चौहान की मृत्यु हो गई थी जिनको तीन पुत्री थी या दूसरी नंबर की पुत्री का बेटा था जो नानी जगी देवी के साथ यहीं पर रहता था और नानी का देखभाल करता था मृतक युवक की जेब से एक सुसाइड नोट मिला जिस पर लिखा था कि मम्मी पापा दादी मुझे माफ कर दे मैं कुछ मानसिक तनाव के कारण सुसाइड कर रहा हूं भाई अतुल पूरे परिवार की जिम्मेदारी अब तुम्हारे ऊपर है परिवार का ख्याल रखना पुलिस युवक आत्महत्या करने की वजह का पता लगाने में जुटी है कि किस बात का मानसिक तनाव में था इसकी जांच कर रही है