राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ संगठन का हुआ विस्तार

उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) जौनपुर

ब्यूरो रिपोर्ट ‌अभिषेक शुक्ला

जौनपुर-जिलाध्यक्ष महावीर मिश्रा ने संगठन का विस्तार करते हुए नये पदाधिकारियों नियुक्त किये
जिसमें अमित कुमार मिश्र एवं विनय कुमार दुबे को जिला उपाध्यक्ष एवं अतुल कुमार पाण्डेय को जिला सचिव की जिम्मेदारी दी गयी ।इसी क्रम में महराजगंज ब्लाॅक टीम का विस्तार करते हुए आकाश मिश्रा को ब्लाॅक अध्यक्ष “विकास पंडित ब्लाॅक मंत्री “प्रवीण दुबे कोषाध्यक्ष “रवीन्द्र उपाध्याय सचिव”बनाये गये ।बदलापुर तहसील इकाई का विस्तार भी हुआ, जिसमें दीपेश दुबे महासचिव युवा प्रकोष्ठ “अमित तिवारी “कमलकांत दुबे “सचिव बनाये गये ।तहसील मछलीशहर “अभिनव मिश्रा अध्यक्ष एवं “विजय शंकर तिवारी उपाध्यक्ष नियुक्त किये”कुश मिश्रा संगठन सचिव ब्लाॅक सुजानगंज की भी नियुक्ति हुई । विपिन कुमार दुबे को तहसील प्रभारी मड़ियाहूं की जिम्मेदारी दी गयी। उत्कर्ष उपाध्याय एवं आयूष उपाध्याय संगठन सचिव बक्शा ब्लाॅक नियुक्त हुए,सभी नियुक्ति राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रमोद शर्मा जी एवं प्रदेश प्रभारी श्री अरबिंद पाण्डेय “प्रदेश अध्यक्ष यतीन्द्र शंकर गौड़ जी के निर्देशानुसार “जिलाध्यक्ष द्वारा की गयी ।जिला उपाध्यक्ष सचिन मिश्र परमानंद मिश्रा एवं जिला प्रभारी अनिल पाण्डेय”जिलाध्यक्ष विधि प्रकोष्ठ विशाल त्रिपाठी “जिलाध्यक्ष छात्र प्रकोष्ठ प्रवीण शंकर “प्रदुम उपाध्याय एडवोकेट विवेक कुमार पाण्डेय “एडवोकेट द्वारा सभी नव नियुक्त पदाधिकारियों को शुभकामनाएं दी गयी एवं संगठन के उद्देश्य से अवगत कराया गया ।