दिल्ली (दैनिक कर्मभूमि):-Coronavirus: देश में बढ़ते कोरोना मामलों के बीच देश की राजधानी दिल्ली में मिले 707 नए कोरोना संक्रमित, 20 लोगों की मौत, एक अच्छी खबर भी यह है कि रिकवरी रेट पहुंचा 90 फीसदी से ऊपर पहुंच गया है।
राजधानी में सोमवार को बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 707 नए मामले आए और 20 लोगों की मौत हो गई। वहीं 1070 लोग स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं। दिल्ली में कुल संक्रमितों की संख्या अब 1,46,134 हो गई है। इसमें 1,31,657 मरीज ठीक हो चुके हैं।
दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक, कुल मौत का आंकड़ा 4131 पहुंच गया है। इससे कोविड मृत्युदर 2.82 फीसदी हो गई है।
आज 3311 आरटीपीसीआर और 9012 रैपिड एंटीजन टेस्ट किए गए। अब तक कुल 12,04,405 टेस्ट किए गए हैं।
पूरे देश में भी रिकवरी रेट बढ़कर लगभग 70% हो गई है जो आने वाले समय के लिए अच्छा संकेत हो सकता है।
रिपोर्ट :- संतोष शुक्ला
You must be logged in to post a comment.