राजस्थान (दैनिक कर्म भूमि) बारां छीपाबड़ौद उपखंड एवं तहसील क्षेत्र के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के कार्यक्रम अधिकारी ने बताया कि राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम प्रभारी नागर नें,राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती के उपलक्ष में पौधारोपण कर सेवार्थियों से अगस्त क्रांति सप्ताह मनानें का किया आवाह्न छबड़ा छीपाबडौद राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय,छबड़ा ओर हरनावदाशाहजी के कार्यक्रम अधिकारी बाबू लाल सुमन ओर शंकर लाल नागर नें राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती वर्ष के उपलक्ष में मनाये जा रहे जिला स्तरीय अगस्त क्रांति सप्ताह के शुभारंभ पर,छबड़ा ब्लॉक के अमीरपुर खेड़ी धार्मिक स्थल के निकट सादलि की पहाड़ी की तलहटी में रविवार को बड़ का पौधा लगा राष्ट्रीय सेवा योजना के सेवार्थियों से अगस्त क्रांति सप्ताह मनाने के लिए स्कूल नही आने की स्थिति में कोरोना काल सदुपयोग के तहत अपने निवास स्थल के निकट किसी भी सार्वजनिक ओर राजकीय,चरागाह,जंगलाती खाली पड़ी भूमि पर एक सेवार्थी एक पेड़ लगानें का किया आवाह्न।हरनावदाशाहजी के कार्यक्रम प्रभारी नागर के कहा कि राज्य में कोरोना-19 महामारी के कारण स्कूल विद्यार्थियों के सामूहिक अध्ययन के लिए अभी बंद है।केवल स्कूली स्टॉफ के लिए तथा नवीन प्रवेश प्रक्रिया एवं अन्य आवश्यक राजकाज के लिए खुले है परन्तु राज्य सरकार के शिक्षा विभाग द्वारा छात्र-छात्राओं को कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए विद्यालय में नियमित सामूहिक कक्षाओं में शिक्षण कार्य अभी बंद है ऐसे समय का सदुपयोग विद्यार्थी ओर हम अपने घर से राज्य सरकार द्वारा प्रायोजित स्माइल शिक्षण प्रोग्राम से जुड़ घर बैठे स्मार्टफोन का सदुपयोग कर ऑनलाइन शिक्षण ले सकते है।सरकारी और नीजी विद्यालय के शिक्षक प्रतिदिन कक्षा 1 से 12 वीं तक के अपने विषय के बालकों को ओर उनके अभिभावकों को फ़ोन कॉलिंग कर स्माईल कॉलिंग के माध्यम से प्रेरित कर रहे है जिसका लाभ अभिभावकों को जागरूक रहकर अपने नोनियालों को अपने संरक्षण में मोबाईल देकर उन्हें लाभान्वित करना चाहिए।रविवार को वीडियो कॉलिंग के जरिये छबड़ा-छीपाबडौद के कार्यक्रम अधिकारी सुमन ओर नागर नें आपस मे फोन वार्ता कर राष्टपिता महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती समारोह की श्रृंखला में अगस्त क्रांति सप्ताह के तहत वार्ता की गयीं तथा एनएसएस के सेवार्थियों से 9 अगस्त से 15 अगस्त तक महात्मा गांधी के जन आंदोलन अंग्रेजों भारत छोड़ो अभियान की राष्ट्रीयता की मूल भावना को जन-जन तक मोबाइल सन्देश से पहुंचाने का अनुरोध किया।छबड़ा के कार्यक्रम अधिकारी सुमन ने बताया कि गांधी जी के प्रयास से अंग्रेजों नें भारत छोड़ा वैसे ही हमें भी कोरोना महामारी से बचाव हेतु मोबाईल से एसएमएस(सोसियल फिजिकल डिस्डेन्स,मास्क,सेनिटाइजर) सन्देश भेज एसएमएस का प्रचार-प्रसार कर आम लोगों को जानकारी देकर कोरोना भारत छोड़ो की मुहिम को एक अभियान का रुप देकर अपने घर से ही कोरोना के विरुद्ध युद्ध छेड़ उसे अभियान के रूप में संचालित करने का आव्हान किया गया।हरनावदा शाहजी विद्यालय के कार्यक्रम अधिकारी शंकर लाल नागर नें अपने वीडियो ओर फोन कॉन्फ्रेंसिंग वार्ता में स्कूल सहित जिले के एनएसएस सेवार्थियों से अगस्त क्रांति सप्ताह के तहत 15 अगस्त तक जिले में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के क्रम में सहयोगी बन कार्यक्रमों के बारें में जानकारियां देकर सभी नागरिकों को कोरोना प्रोटोकॉल की पालना करते हुए अगस्त क्रांति सप्ताह में एक सेवार्थी एक पौधा अपने ही निवास स्थल पर लगा कर उसकी सेल्फी 900108124 पर भेज अपनी भागीदारी निभाने का आव्हान किया गया।साथ ही नागर नें कहा कि कक्षा 10 वीं उत्तीर्ण मेघावी छात्र;छात्रा 14 अगस्त तक एकल रूप से कोरोना प्रोटोकॉल के साथ विद्यालय में आकर एनएसएस सेवार्थी बनने के लिए एक फ़ोटो तथा अंक तालिका ओर आधार कार्ड की फ़ोटो कॉपी लेकर फॉर्म भर कर योजना से जुड़े ओर उज्ज्वल जीवन जीनें के लिए राष्ट्रीय सेवा योजना का लाभ लेकर राष्ट्र की सेवा का व्रत लेनें का अनुरोध किया तथा अपनें सन्देश में कहा कि सभी अपनों के लिए तो समृद्धि के प्रयास हर कोई करता ही है लेकिन गांधी जी की तरह परहित सेवा धर्म अपनानें ओर दूसरों के कल्याणार्थ सेवा का व्रत लेनें और उसे जीवन भर गांधी जी की तरह फोलो करें तभी हम राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के सपनों का भारत बना सकेगें।
रिपोर्टर कुलदीप सिंह सिरोहीया बारां छीपाबड़ौद
You must be logged in to post a comment.