दिल्ली (दैनिक कर्मभूमि):- पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की हालत नाजुक है। उन्हें इस समय जीवन रक्षक प्रणाली में रखा गया है। आपको बता दें कि आज से ठीक एक साल पहले उनको भारत रत्न से सम्मानित किया गया था और एक साल बाद अब वह गंभीर रूप से बीमार हैं।
डॉक्टरों की माने तो उनके दिमाग में रक्त का एक थक्का बन गया था जिसे ब्रेन सर्जरी द्वारा निकाल दिया गया है लेकिन उनके हालत में अभी भी कोई सुधार नहीं है।
पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी कोरोना पॉजिटिव भी पाए गए हैं।
अस्पताल ने दी स्वास्थ्य की जानकारी दिल्ली छावनी स्थित सेना के अस्पताल ने बुधवार को पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के स्वास्थ्य पर जानकारी दी है। अस्पताल ने बताया है कि प्रणब मुखर्जी की स्वास्थ्य स्थिति गंभीर बनी हुई है। फिलहाल पर वेंटिलेटर पर हैं।
अस्पताल की ओर से मंगलवार को जारी मेडिकल बुलेटिन में कहा गया कि पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की हालत नाजुक बनी हुई है और उन्हें जीवनरक्षक प्रणाली पर रखा गया है। खून का थक्का बनने के कारण सोमवार को पूर्व राष्ट्रपति के मस्तिष्क की सर्जरी की गई थी। उनकी हालत अभी भी नाजुक बनी हुई है।
विभिन्न विशेषज्ञता वाले डॉक्टरों की टीम पूर्व राष्ट्रपति के स्वास्थ्य की लगातार निगरानी कर रही है। मुखर्जी ने सोमवार को ट्वीट कर बताया कि वह कोविड-19 की जांच में संक्रमित पाए गए हैं और पिछले हफ्ते संपर्क में आने वाले लोगों से अपील की कि वे खुद पृथक-वास में चले जाएं और कोविड-19 की जांच कराएं।
रिपोर्ट:- संतोष शुक्ला
You must be logged in to post a comment.