*संदिग्ध वाहनों व व्यक्तियों की हुई चेकिंग* *पवारा जौनपुर*

उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) पंवारा । जिले में आये व व्यक्तियों का चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है वहीं थानाध्यक्ष सै . हुसैन मुन्तजर ने क्षेत्र के उचौरा तिराहे व रज्जूपुर पुलिया पर संदिग्ध वाहनों व व्यक्तियों को चेक किया । थानाध्यक्ष ने कागजात के अभाव में छह वाहनों का चालान काटा और एक वाहन को सीज किया । उन्होंने कहा कि लोग वाहन चलाते समय गाड़ी का कागजात जरूर लेकर चले और सुरक्षा की दृष्टि से हेलमेट जरूर पहनकर चले ताकि जान – माल दोनों की सुरक्षा हो सके । आये दिन सड़क पर एक्सीडेन्ट की घटनाये हो रही हैं और इस दुर्घटना में कई लोग अपने हाथ – पैर गंवा दे रहे हैं और कईयों की जान चली जा रही है । इसलिए वाहन चलाते समय सावधानी बरतें और तेज गति में वाहन न चलाये और सुरक्षा की दृष्टि से हेलमेट जरूर पहनें क्योंकि जीवन अनमोल है । इस दौरान एसआई चन्द्रमा पासवान , दीवान कलीमुद्दीन व थाने के सिपाही उपस्थित रहे ।

रिपोर्ट अमित कुमार तिवारी जौनपुर