20 लीटर देसी शराब बरामद कर 50 किलो लहन नष्ट किया तथा युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज

उत्तर प्रदेश ( दैनिक कर्मभूमि) रायबरेलीऊंचाहार कोतवाली क्षेत्र के अरखा गांव मे पुलिस ने छापेमारी करके 20 लीटर देसी शराब बरामद कर 50 किलो लहन नष्ट किया है। तथा युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की गई।

मामला क्षेत्र के अरखा गांव का है जहां मुखबिर की सूचना पर मंगलवार की देर शाम पुलिस ने गांव के ही संजीत कुमार के घर छापेमारी करके 20 लीटर देशी शराब बरामद किया है। तथा 50 किलोग्राम लहन को नष्ट करके संजीत के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर कार्यवाही की है।
वहीं बताया ये जा रहा है कि युवक काफी दिनों से अवैध तरीके से देशी शराब बनाने का धंधा करता है।
कोतवाल पंकज तिवारी ने बताया कि युवक को देशी शराब बनाते हुए पकड़ा गया है। जिसके पास से 20 लीटर देसी शराब तथा 50 किलोग्राम लहन बरामद हुआ है। मुकदमा पंजीकृत किया गया है कार्यवाही की जा रही है।

ब्यूरो चीफ राजेश कुमार मौर्य रायबरेली