थाना बछरावां रायबरेली पुलिस टीम द्वारा स्मैक तश्करी करने वाले गिरोह का खुलासा करते हुये 24 ग्राम अवैध स्मैक (क़ीमत करीब 2,5लाख रूपये)के साथ 03अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश ( दैनिक कर्म भूमि ) बछरावां/रायबरेली पुलिस अधीक्षक स्वप्निल ममगाईं के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक नित्यानंद राय के कुशल नेतृत्व तथा क्षेत्राधिकारी महाराजगंज राघवेन्द्र चतुर्वेदी के निकट पर्यवेक्षण में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध कृत कार्य वाही के अंतर्गत दिनांक 12अगस्त 2020को संदिग्ध व्यक्ति वाहन चेकिग के दौरान मुखबिर खास की सूचना के आधार पर थाना बछरावां पुलिस टीम द्वारा मोटरसाइकिल सवार 03अभियुक्तो को 24 ग्राम अवैध स्मैक के साथ नियमानुसार गिरफ्तार किया गया है जिसके विरुद्ध थाना स्थानीय पर क्रमश मुकदमा अपराध संख्या 168,169,170/2020धारा 8/20एनडीपीएस अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। गिरफ्तार अभियुक्तगण शिव गोविंद पुत्र सत्यनाथ सिंह निवासी पूरे पहलबान सिंह मजरे सिरसा थाना शिवरतनगंज अमेठी,हरीश प्रताप सिंह पुत्र सत्यनाथ सिंह निवासी पूरे पहलबान सिंह मजरे सिरसा थाना शिवरतनगंज अमेठी, सूर्य प्रकाश मिश्रा पुत्र हरिकिशन मिश्रा निवासी गड़खरी मजरे संगरीता थाना शिवरतनगंज अमेठी,माल बरामदगी तीनों अभियुक्तगणों के कब्जे से 24ग्राम अवैध स्मैक बरामद,मोटरसाइकिल बुलेट नंबरUP33BJ1445मोटरसाइकिल पल्सर बाइक नंबरUP33AJ5467, गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम प्रभारी निरीक्षक राकेश कुमार सिंह थाना बछरावां,उप निरीक्षक अनिल यादव थाना बछरावां,मुख्य आरक्षी तौफीक खाॅन थाना बछरावां,आरक्षी ज्ञानेद्र तिवारी थाना बछरावां,आरक्षी उदित राणा थाना बछरावां,आरक्षी साजन कादियान थाना बछरावां रायबरेली रहे मौजूद।

ब्यूरो चीफ राजेश कुमार मौर्य रायबरेली