सिकरारा सप्लाई इंस्पेक्टर मनीष कुमार ने सिकंदरा ग्राम पंचायत में मुसहर बस्ती में बांटे गुलुकौनडी

उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि)जौनपुर

सिकरारा,जौनपुर। जिले के सिकरारा ब्लाक के सिकंदरा ग्राम सभा में जिला प्रशासन की तरफ से जिलापूर्ति अधिकारी श्री अजय प्रताप सिंह के निर्देश पर सिकरारा सप्लाई इंस्पेक्टर मनीष कुमार द्वारा मुसहर बस्ती में असहाय परिवार को गुलुकौनडी वितरित किया गया। जिसमें सभी को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए गुलुकौनडी दिया जा रहा था। और लोग मास्क भी लगाए हुए थे। इस मौके पर ग्राम प्रधान के साथ साथ गांव अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।