गो तस्कर की संपत्ति हुई जब्त

उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि)जौनपुर

जौनपुर : शातिर अपराधी गो- तस्कर शहनवाज उर्फ टेंगर का एक मकान व स्कार्पियो चारपहिया वाहन को गैंगस्टर एक्ट के तहत कुर्क के आदेश पर मुनादी कराते हुए जब्त की गयी।

गैंगेस्टर एक्ट के तहत सम्पत्ति की जब्तीकरण की कार्यवाही में शातिर अपराधी गो तस्कर शहनवाज उर्फ टेंगर पुत्र अकरम अली निवासी नरगहना थाना पवारा जौनपुर के विरुद्ध गैगेस्टर एक्ट की कार्यवाही की गयी थी। गैंगेस्टर एक्ट की धारा 14(1) के तहत जिलामजिस्ट्रेट जौनपुर के आदेश दिनांक- 29 जुलाई 2020 के क्रम में अवैध रुप से अर्जित की गयी सम्पत्ति ( एक मरम्मत सुदा मकान व एक स्कार्पियों अनुमानित कीमत 12 लाख ) को थाना पवारा जौनपुर पुलिस व प्रशासक तहसीलदार द्वारा कुर्क की मुनादी कराते हुए जब्त किया गया।