उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्म भूमि) रायबरेली सरेनी क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पुरे नाथू के पुरवा गांव के समाजसेवी ग्राम वासियों के शुभ चिंतक राघवेन्द्र सिंह उर्फ बब्लू भइया ( 8419083413 ) की तरफ से घर घर जाकर 15 अगस्त के प्राइमरी में पढ़ने वाले बच्चों को मास्क व कापी मोहल्ला पेन दिया गया
सीने में जुनुन आंखों में देशभक्ति की चमक रखता हूं दुश्मन की सांसें थम सी जाते आवाज में वो धमक रखता हूं लिख रहा हूं मैं वो अंजाम जिसका कल आगाज आएगा मेरे लहू का हर एक कतरा इन्कलाब लायेगा।
जिसमें सभी ग्राम वासियों को लाक डाउन में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए कहा गया कि सभी लोग अपने अपने घरों में रहें और सुरक्षित रहें।।
लोगो का सहायोग करें।
राघवेन्द्र सिंह उर्फ बब्लू यादव के साथ मौजूद लोग
राजकुमार यादव डार्इवर , हीरामस्टऱ यादव,धुन्नर प्रधान, रतीभान,शरद,रेशू,आसीन, छविनाथ , सुर्यकुमार ,अजय पाल , श्री पाल,विशुनपाल, जितेंद्रN कोटेदार, रामकुमार, आदि सभी लोग मौजूद रहे।
जिला ब्यूरो चीफ राजेश कुमार मौर्य रायबरेली
You must be logged in to post a comment.