राजस्थान (दैनिक कर्म भूमि) बारां छीपाबड़ौद उपखंड एवं तहसील क्षेत्र के भारतीय किसान संघ के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने किसानों से जुड़ी सभी मांगों को लेकर जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में बारां जिला कलेक्ट्रेट पर पहुंचकर अपनी मांगों को रखा जानकारी देते हुए बताया कि अगर नहीं होगा समस्याओं का समाधान तो 21 अगस्त को करेंगे जयपुर कूच भारतीय किसान संघ ने किसानों से जुड़ी मांगों को लेकर प्रदर्शन किया। समाधान न होने पर 21 अगस्त को जयपुर कूच करने की घोषणा के साथ कार्यकर्ताओं ने आंदोलन को तेज करने की घोषणा भी की है।प्रांत मंत्री शंकरलाल ने कहा कि सरकार ने किसानों की समस्याओं का समाधान नहीं किया तो प्रदेश भर में फल सब्जी व धान मंडिया आदि बंद कर पूरे प्रदेश के किसान जयपुर कूच करेंगे ।
इसमें बारां जिले के किसान भी भारी संख्या में भाग लेंगे । प्रदर्शन से पूर्व मंडी गेट पर बैठक कर जयपुर कूच को सफल करने की योजना भी तैयार की गई ।कार्यकर्ता प्रदर्शन से पूर्व मंडी गेट के यहां इकट्ठे हुए । जहां से जिला अध्यक्ष विक्रम सिंह सिरोहिया के नेतृत्व में दुपहिया वाहन रैली के रूप में कलेक्ट्रेट पहुंचे । जहां नारेबाजी कर सरकार के खिलाफ जमकर आक्रोश व्यक्त किया।प्रदर्शन से पूर्व मंडी गेट स्थित मंदिर पर आयोजित सभा में बोलते हुए प्रांत मंत्री शंकरलाल नागर ने कहा कि राज्य सरकार किसान हितैषी नहीं किसान विरोधी है। उन्होने कहा कि कृषि बिजली की पूर्व में जारी सब्सिडी बंद कर दी गई है । एमनेस्टी योजना के तहत दी जाने वाली पेनेल्टी छूट मार्च में नहीं दी गई । सहकारी का बिना ब्याज मिलने वाले डेढ़ लाख रुपया को कम 25 हजार कर दिया गया है । प्रांतीय गौ संरक्षण बीज प्रमुख अमृत छजावा ने कहा कि यह सरकार तो केंद्र से तय किए गए निर्देशों की पालना तक नहीं करवा पाई । इसके चलते 40% का लक्ष्य पूरा करना तो दूर 20% ही समर्थन मूल्य खरीद यहां हो सकी है । गत वर्ष की खरीफ फसल खराबे की केन्द्र से जारी आपदा राहत की राशि भी यह सरकार किसानों के खातों में नहीं डाल पाई।किसान संघ ने राज्य सरकार पर आरोप लगाया कि गत वर्ष के खरीफ सीजन की आपदा राहत की राशि का उपयोग इसने दूसरे कामों पर ले लिया है । इसके चलते किसानों के खातों में अभी तक पैसे नहीं पहुंच पाए हैं ।
गौरतलब है कि 1 सप्ताह से भी अधिक समय से पूरे राजस्थान में किसान संघ तहसील मुख्यालय पर अनिश्चितकालीन धरने दे रहा है । इसी के तहत जिले में भी करीब करीब सभी तहसीलों में पर धरने चल रहे थे । जनप्रतिनिधियों को ज्ञापन देने के बाद जिला मुख्यालय पर किए गए इस प्रदर्शन में सरकार पर वक्ताओं ने जमकर आक्रोश व्यक्त किया। छबड़ा तहसील अध्यक्ष रामबाबू शर्मा के निधन पर दो मिनट का मौन रखा गया
जिला प्रचार प्रमुख बृजमोहन मेहता ने बताया कि प्रदर्शन में प्रांत प्रचार प्रमुख हेमराज यदुवंशी जिला सदस्य बंशीलाल नागर, जिला कोषाध्यक्ष लक्ष्मी नारायण शर्मा समेत बारां तहसील अध्यक्ष मूलचंद नागर व मंत्री पुरुषोत्तम सुमन, नाहरगढ़ अध्यक्ष देवकिशन नागर, किशनगंज अध्यक्ष प्रतापसिंह, जिला गौसेवा प्रमुख घनश्याम नागर,अंता अध्यक्ष गणपत लाल नागर, छिपाबड़ोद से जिला सदस्य प्रहलाद नागर, मांगरोल से जगदीश पारेता आदि कई
कार्यकर्ता भी उपस्थित थे ।
रिपोर्टर कुलदीप सिंह सिरोहिया बारा छिपाबड़ोद
You must be logged in to post a comment.