उत्तर प्रदेश ( दैनिक कर्म भूमि) बिजनोर /शेरकोट गरीब का गिरा आशियाना तेज बारिश के होते ही गरीब के आशियाने की छत भरभराकर गिर गयी और छत के निचे सो रहे उसके बच्चे दब गये सोर मचाने पर पड़ोसियों ने बच्चों को मलबे से निकाला ,मलबे में गरीब का राशन , अन्य खाद्य सामग्री दब गयी कोरोना काल की मार झेल रहे गरीब सब्जी बेचकर अपने परिवार की गुजर-बसर कर रहा था की बरसात के चलते आज तेज बारिश होने के कारण गरीब के आशियाने की छत भरभरा कर गिर पड़ी जिसमें उसके परिवार के बच्चे दब गए और मरने से बाल-बाल बचे पड़ोसियों की मदद से बच्चों को निकाला गया वही गरीब कोमल पुत्र रघुवीर समना सराय शेरकोट निवाशी का कहना है कि उसने अपने मकान अपनी आर्थिक क्षमता के अनुसार छत पर लकड़ी के बल्ली वह फंटी डालकर अपना आशियाना की छत बना रखी थी जो आज तेज बारिश के कारण गिर गई और जान की हानी तो नहीं हो सकी मगर उसका रासन व अन्य वस्तु, कपड़े आदि गिरी में दब गये उसका कहना यह भी है कि उस की आय इतनी कम है की भ अपनी पक्की छत बनाने में आर्थिक रूप से असमर्थ है वह सब्जी की रेड़ी लगाकर परिवार की गुजर बसर करता है उसने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत अपना रजिस्ट्रेशन भी करवाया था और दो बार उसका बैरिकेडिंग भी हो चुका है लेकिन उसका लिस्ट में नाम आने के बाद भी खाते में रुपये नहीं आ पाए इसके कारण आज तक कच्ची छत पर नीचे ही अपने परिवार के साथ रह रहा था पूरे बरसात की मौसम मैं आज पहली ऐसी तेज बारिश हुई है इसी के चलते कोमल की छत भरभरा कर गिर गई उनका कहना है कि समाचार के माध्यम से संबंधित अधिकारी मामले को संज्ञान में लेकर कोमल पुत्र रघुवीर सिंह की हर संभव मदद करने की कृपा करें और ऐसे तमाम गरीबों के मकानों के बारे में सरकार अपनी तत्परता दिखाएं
रिपोर्टर ब्यूरो चीफ दिव्या सिंह बिजनौर
You must be logged in to post a comment.