उत्तर प्रदेश ( दैनिक कर्म भूमि) बिजनौर/ चाँदपुर नगर पालिका के ज़िम्मेदारो के गूंगा,, बहरा और अंधे होने की जीती जागती वीडियो क्लिप,,,चाँदपुर के लोग अपनी गलियों में नाव चलाने पर मजबूर हो गए है । मोहल्ला पतियापाड़ा में डॉक्टर असलम साहब के सामने वाली गली की क्लिप,,,
चाँदपुर के सभी बड़े नाले इतनी बुरी तरह से अटे हुए है कि इस बार चाँदपुर पूरी तरह से जल भराव की परेशानी से जूझ रहा है ।खुद नगर पालिका के सामने वाली सड़क पर 3 फिट तक पानी भर गया है,,
यही हाल मोहल्ला चिम्मन,,पतियापाड़ा बाई पास रोड,,फीना कॉलोनी ,,गड्ढा कॉलोनी,,,चाहसँग,, मोहल्ला मुफ़्ती सराय,,पंचवटी से लेकर अम्बेडकर चौक तक कई जगह,, रहमानिया स्कूल,,अहमद नगर,,,शाहचनंदन,,,कटकूई,,कटारमल,,सभी जगह का है,,
लोग बहुत परेशान है ,,,पैदल चलना मुमकिन नही हो पा रहा है रेनबो स्कूल के स्वामी तो शीवर पंप से अपने स्कूल से पानी खिंचवा रहे है,,,ऐसे बदत्तर हालात चाँदपुर ने शायद कभी नही देखे ।
जबकि पालिका फंड से कई बार नालो की तालिझाड़ सफाई के नाम पर मोटी रकम के रूप में फंड निकाला या निगला जा चुका है । बिना सोचे समझे जज़्बात में की हुई सिर्फ एक गलती कई सालों तक तकलीफ़ देती है ।ऐसा ही चाँदपुर की जनता के साथ हो रहा है ।
रिपोर्टर जिला प्रभारी दिव्या सिंह बिजनौर
You must be logged in to post a comment.