उत्तर प्रदेश ( दैनिक कर्म भूमि ) रायबरेली के तहसील ऊंचाहार के अंतर्गत थाना ग जगतपुर ग्राम जड़िहिया निवासी अनिल कुमार मौर्य पुत्र स्वर्गीय सीताराम मौर्य थाना जगतपुर ने हक बरारी का मुकदमा तहसील ऊंचाहार में डालकर अपनी तीन विश्वा की जमीन सड़क के किनारे निकलवाई राजस्व विभाग के सामने नाप जोख कर जमीन चिन्हित करवाया प्रार्थी अनिल कुमार मौर्य ने तुरंत चारों तरफ लोहे के एंगल गढ़वा कर तार बांध दिया था उसके बाद प्रार्थी होमगार्ड मुख्यालय में नौकरी पर ड्यूटी करने चला गया उसके बाद उपरोक्त निवासी दबंग भू माफियाओं लालता प्रसाद मौर्य और जगदीश प्रसाद मौर्य गाटा संख्या 337 पर कब्जा कर लिया है और प्रार्थी को जान से मारने की धमकी देते हुए यह कहते हैं कि तुमको जहां जाना हो जाओ जमीन पर कब्जा कभी नहीं होने दूंगा क्योंकि तहसील से लेकर पुलिस विभाग तक हमारी पहुंचे ज्यादा नेतागिरी करोगे तो फर्जी मुकदमों में फंसा कर तुम्हारी नौकरी ले लूंगा
रिपोर्ट जिला क्राइम रिपोर्टर सत्येंद्र बहादुर सिंह रायबरेली
You must be logged in to post a comment.