लालगंज रायबरेली के दीप मऊ गांव के पास नहर में दारू पीकर कूदा व्यक्ति जिसकी डूब कर हुई मौत सूचना पाते ही आसपास के क्षेत्र में फैला सनसनी का माहौल

उत्तर प्रदेश( दैनिक कर्म भूमि) ऐसे ही हुआ थाना लालगंज के अंतर्गत ग्राम कान मऊ गांव के पास एक व्यक्ति बालकृष्ण सोनी पिता मेवा लाल सोनी उम्र 32 साल ग्राम कान मऊ का निवासी है जिसके आगे पीछे कोई नहीं था आज उसने दारू पीकर बहते हुए नदी में कूदकर अपनी जान दे दी जिससे उसकी जीवन लीला समाप्त हो गई वहां के लोगों ने बताया कि इसके आगे पीछे कोई नहीं है यह हमेशा दारू पीते थे जिन लोगों ने देखा कि यह नहर की तरफ अपने चप्पल बाहर उतार कर नदी में कूद गया आनन फानन लोग दौड़े कूदकर छान बीन करने लगे काफी मशक्कत के बाद इनका सोन नदी से निकालकर बाहर लाए और कोतवाली पुलिस व चौकी बहाई मौके पर पहुंचकर सब को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम रायबरेली के लिए रिफर कर दिया

रिपोर्ट निरंजन मौर्य तहसील लालगंज रायबरेली