सोनिया गांधी फिर चुनी गई पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष

दिल्ली (दैनिक कर्मभूमि):- आज दिन भर हुए माथापच्ची के बाद एक बार फिर से सोनिया गांधी को पार्टी का अंतरिम अध्यक्ष चुन लिया गया है।
बैठक समाप्त होने के बाद पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला और केसी वेणुगोपाल ने प्रेसवार्ता की और सारी जानकारियां दी। वेणुगोपाल ने कहा कि बैठक में तय किया गया है कि किसी को भी पार्टी को कमजोर करने की अनुमति नहीं दी जाएगी। पार्टी में चिंताएं जाहिर करने की स्वतंत्रता है।वहीं सुरजेवाला के अनुसार कई नेता राहुल गांधी को पार्टी अध्यक्ष पद पर देखना चाहते है,लेकिन जिस तरह पार्टी अध्यक्ष का पद गांधी परिवार में ही सिमटकर रह गया है तो भाजपा द्वारा ये कहना की पार्टी वंशवाद पर चलती है गलत नहीं होगा।
सुरजेवाला ने कहा’पार्टी के अंदरूनी मामलों पर विमर्श मीडिया या सार्वजनिक पटलों पर नहीं किया जा सकता है। सभी नेताओं से कहा गया कि पार्टी से संबंधित मुद्दे पार्टी से संबंधित मंचों से ही रखे जाएं, जिससे पार्टी में अनुशासन बना रहे। कोरोना काल में एआईसीसी के अगला अधिवेशन बुलाए जाने तक वह पार्टी के अंतरिम अध्यक्ष पद पर बनी रहें, जिसे उन्होंने स्वीकार किया।

रिपोर्ट :- संतोष शुक्ला