लालगंज में 1857 के महानायक वीर केसरी राना बेनी माधव की मूर्ति पर 216 जयंती के शुभ अवसर पर बड़े ही हर्षोल्लास के साथ लोगों ने माल्यार्पण किया

उत्तर प्रदेश ( दैनिक कर्म भूमि ) रायबरेली लालगंज मे 1857 के महानायक वीर केसरी राणा बेनी माधव की मूर्ति का अनावरण-18 57 में हुए गदर के महानायक वीर केसरी,शूरवीर, अपराजित योद्धा राणा बेनी माधव बक्श सिंह की 216 जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं। राणा बेनी माधव स्मारक समिति लालगंज पिछले 4 सालों से लालगंज नगर में इस अप्रतिम सेनानी की भव्य अश्वारोही मूर्ति लगाने के लिए प्रयत्नशील लगाने के लिए प्रयत्नशील रही है ।नगर के देशभक्त बुजुर्गों ने भावी पीढ़ी में राष्ट्रप्रेम के बीजांकुरण के लिए इस अमर सेनानी की मूर्ति नगर के मुख्य प्रवेश द्वार में लगाने का निर्णय लिया जिसे आज की युवा पीढ़ी ने अंतिम अंजाम तक पहुंचाया वास्तव में आज का दिन नगर के इतिहास में स्वर्ण अक्षरों में अंकित हो गया। इस भव्य मूर्ति की स्थापना में समाज का योगदान अदभुत रहा है समाज के सभी वर्गों ने भरपूर आर्थिक सहयोग किया। जिसका परिणाम रहा कि लगभग 11 फुट की कांस्य प्रतिमा अपनी पूरी भव्यता के साथ स्वर्णिम रश्मिया बिखेर रही है ।यह मूर्ति पिछले 6 महीनों से तैयार थी किंतु महामारी कोविड-19 के कारण आमजन के दर्शनार्थ लोकार्पित नहीं हो पा रही थी। अतः समिति ने विचार किया कि मूर्ति का अनावरण कर दिया जाए, और अगले वर्ष इस के लोकार्पण पर भव्य कार्यक्रम करके सभी सहयोगियों का सम्मान किया जाए ।इस तथ्य को ध्यान में रखते हुए आज समिति के सदस्यों मात्र उपस्थिति में मूर्ति का अनावरण किया गया। इस कार्यक्रम में मूर्ति स्थापना में अपना अमूल्य सहयोग देने वाले तमाम साथी सहभाग करने से वंचित रह गए। समिति की ओर से इस असुविधा के लिए मैं सभी जनों का अपराधी हूं, आप सभी के विश्वास को साक्षी मानकर आपको आश्वस्त करता हूं कि आगामी लोकार्पण कार्यक्रम में इस कार्यक्रम में रह गई कमियों को सुधार कर लिया जाएगा ।अंत में मैं समाज के सभी वर्गों के उन महानुभाव के प्रति अपनी कृतज्ञता ज्ञापित करता हूं जिनमें अविस्मरणीय सहयोग ने इस दुरुह कार्य को समिति के लिए सहज बना दिया समिति आप सभी महानुभावों से भविष्य में इसी प्रकार के सहयोग की अपेक्षा करती है।इस मौके पे वाशु देव सिंह, ओम प्रकाश सराफ, डॉ महेश सिंह,डॉ सत्य नारायण सिंह,डॉ विनय ,पवन सिंह,राजेश फौजी,सुरेश सिंह आचार्य,यशवंत सिंह,हरिनाम सिंह,रमेशB सिंह,अरुण कुमार सिंह,विजय सिंह,सतीश सिंह, राम प्रताप,रामबाबू चेयरमैन,सुनील सिंह,वी पी सिंह, आशीष प्रताप,विस्वास सिंह आदि प्रमुख रूप से लोग रहे,

तहसील संवाददाता निरंजन मौर्य लालगंज