उत्तर प्रदेश ( दैनिक कर्म भूमि )खीरो रायबरेली एक तरफ सरकार फ्री इलाज के लिए जनता को सरकारी अस्पतालों मे सुविधा दे रही हैं!
लेकिन वही खीरो क्षेत्र में फर्जी हास्पिटल खोल कर बैठे झोलाछाप डाक्टर क्षेत्र की जनता को लूटने का धन्धा बना रखा है!
वही कुछ हास्पिटलो मे दलालों के जरिये मरीजों को ढूढ़ कर छोटी छोटी बीमारियों मे अच्छी काली कमाई कर लेते हैं!
जैसा कि कुछ दिन पूर्व मे साशन द्वारा फर्जी हास्पिटलो की लिस्ट जारी हुई थी परन्तु उन झोलाछाप डाक्टरों के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं की गई!
यह एक बड़ा सवाल उठ रहा है!
जानकारी के अनुसार एक फर्जी हास्पिटल मे प्रशव के दौरान प्रसूता की म्रत्यु हो गई थी, आखिर इस म्रत्यु का जिम्मेदार कौन है!
आखिर खीरो सामुदायीक स्वास्थ्य केन्द्र में बैठे अधीक्षक उन फर्जी झोलाछाप डाक्टरों के खिलाफ कार्यवाही क्यों नहीं की जा रहीं, कही कमीशन खोरी मे तो नही है!
सूत्रों के अनुसार मिलीं जानकारी खीरो सी, एच, सी, मे अर्से से रह रहा वार्ड ब्वाय हरीश कुमार जो मरीजों के साथ अभद्र व्यवहार भी करता है!
आखिर क्षेत्र में कुकुरमुत्ता जैसे खुले हास्पिटलो के खिलाफ कठोर कार्यवाही कब होगी!
इन झोलाछाप डाक्टरों से क्षेत्र की जनता को कब निजात मिलेगी!
ब्यूरो रिपोर्ट राजेश कुमार मौर्य
You must be logged in to post a comment.