राजस्थान (दैनिक कर्मभूमि) बारां छिपाबड़ोद पुलिस थाने में सीएलजी और शांति समिति के सदस्यों की बैठक थानाधिकारी रामस्वरूप मीणा के नेतृत्व में आयोजित हुई बैठक में आगामी त्योहारों डोल ग्यारस अनंत चतुर्दशी और मोहर्रम को देखते हुए शांति व्यवस्था बनाए रखने के सभी समाज के बंधुओं से सुझाव लिए गए और छिपाबड़ोद शहर में 6 दिन का संपूर्ण लॉकडाउन के पूर्व पालना करना के सुझाव मांगे गए इस दौरान सीएलजी सदस्यों की बैठक में सीएलजी सदस्य और शांति समिति के सदस्यों ने छिपाबड़ोद पुलिस थाना अधिकारी रामस्वरूप मीणा के समक्ष विचार व्यक्त करते हुए बताया कि छिपाबड़ोद में इकलेरा नाकै से डोलम चौराहा बाईपास तक पुलिस जवान मौजूद रहेंगे जो इकलेरा की ओर से आने वाले ओर बारां छबड़ा की तरफ जाने वाले सभी वाहनों को बाईपास निकाला जाएगा और दो पुलिस जवान इकलेरा नाका और दो पुलिस वालों की ड्यूटी डोलम चौराहे पर लगाए जाने को लेकर छिपाबड़ोद पुलिस थाना अधिकारी ने आश्वासन दिया वही छिपाबड़ोद कस्बे में तेजाजी डोल एकादशी आनंद चतुर्दशी एवं मोहर्रम आदि त्योहारों की कोविड-19 की पालना को देखते हुए बिल्कुल पाबंदी लगाते हुए बिल्कुल ही बंद कर दिया गया कोई किसी प्रकार का त्योहार नहीं मनाया जाएगा ग्राम पंचायत प्रचार के सरपंच पति एवं ब्लॉक कांग्रेस कमेटी जिला उपाध्यक्ष मूलचंद शर्मा ने बताया कि प्रशासन की मौजूदगी में छिपाबड़ोद के एक बड़े मंदिर जो राज मंदिर के नाम से है उसका बयान बिल्कुल सोशल डिस्टेंसिंग के साथ निकालकर जलवा पूजा किया जाए वही मोहर्रम के लिए भी बिल्कुल एक मोहर्रम जिसे निकालकर ठंडा करवाए जाए उस दौरान छिपाबड़ोद पुलिस थाना अधिकारी रामस्वरूप मीणा ने बताया कि अगर ऐसा होता है तो बिल्कुल पुलिस की मौजूदगी में रहेगी वहीं जानकारी देते हुए बताया गया कि कस्बे में चिकित्सा सेवाएं दूध डेयरी गैस एजेंसी एटीएम खुलेंगे सभी बैंक बंद रहेगी तथा बाजार में कोई किसी प्रकार का किसी से भी संबंधित व्यक्ति बाजार में नहीं घूमेगा इस दौरान बैठक में बाबू टाटू रशीद भाई अनीस खान मूलचंद शर्मा कांग्रेस कमेटी जिला उपाध्यक्ष सरपंच प्रतिनिधि ब्रजराज मीणा ढोलम सिद्दीक भाई नीमथूर सुरेश अदलक्खा युसूफ भाई वार्ड पंच गिर्राज कालखर शब्बीर मंसूरी ब्रजराज मीणा बोरखेड़ी कुलदीप जैन मांगीलाल गुर्जर सौभाग मल नागर भूपेंद्र सेन नरेंद्र गुर्जर अशफाक मंसूरी जमनालाल डॉक्टर महेंद्र तोलाराम मीणा बाबू खान पी ई टी बलराम मीणा अर्जुन सोनी पुर्व सरपंच छीपाबड़ौद आदि सभी सम्मानीय नागरिकों ने लॉक डाउन की संपूर्ण पालना करने के लिए अपने अपने विचार रखें और लाकडाउन की संपूर्ण पालना करने और कराने का भरोसा दिया।
रिपोर्टर कुलदीप सिंह सिरोहीया बारां छीपाबड़ौद
You must be logged in to post a comment.