उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्म भूमि) रायबरेली के कोतवाली लालगंज क्षेत्र ग्राम बहाई की निवासिनी संध्या मौर्य पत्नी सर्वेश कुमार मौर्य उर्फ पिंकू मौर्य को कोतवाली लालगंज पुलिस और गैंग रैपर के द्वारा बराबर धमकी मिल रही है मुकदमा वापस ले लो नहीं तो फर्जी मुकदमों में फंसा कर जेल में पड़वा दूंगा जबकि योगी सरकार ने अपराध और अपराधियों के खिलाफ भारत के हर जिले में अपराध मुक्त अभियान चला रखा है लेकिन चंद पैसों की लालच में लालगंज कोतवाली पुलिस गैंगरेप और अपराधियों खुलेआम घूमने का लाइसेंस दे रखा है और अभी तक 2 साल पूरा होने के बावजूद भी विभिन्न धाराओं में पंजीकृत दबंग गैंग रेप कोतवाली लालगंज पुलिस के संरक्षण में खुलेआम घूम रहे हैं दिल की पुलिस ने अभी तक किसी की भी गिरफ्तारी नहीं की है और ना ही न्यायालय कोर्ट दीवानी में चार सीट जमा की है लालगंज कोतवाली पुलिस उल्टा ही संध्या मौर्य के पति सर्वेश कुमार मौर्य उर्फ पिंकू मौर्य को पटाने की उल्टा धमकी दे रही है जब की सर्वेश कुमार मौर्य एक जिम्मेदार समाज सेवक राष्ट्रीय हिंदी न्यूज़ अखबार दैनिक कर्म भूमि के जिला कार्यालय प्रभारी के पद पर रायबरेली में नियुक्त हैं अगर ऐसा ही चलता रहा तो लालगंज कोतवाली के जनपद रायबरेली में गैंगरेप रो और अपराधियों का बोलबाला बढ़ता जाएगा और गरीब पीड़ित जनता इधर-उधर के चक्कर लगाते हुए पिसती रहेगी
जिला क्राइम संवाददाता सत्येंद्र बहादुर सिंह रायबरेली
You must be logged in to post a comment.