उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्म भूमि) लालगंज कोतवाली की रिपोर्टिंग पुलिस चौकी बहाई ग्राम निवासिनी संध्या मौर्य पत्नी सर्वेश कुमार मौर्य ने दीवानी न्यायालय कोर्ट नंबर 12 मैं एक 356 अपील कर उपरोक्त ग्राम निवासी 7 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था धारा अपराध संख्या376;D: 366; 392; 323; 506; दिनांक19/05/2019 मैं दर्ज हुआ था जिसकी विवेचना कोतवाली लालगंज के यस आई मनोज कुमार कर रहे हैं लगभग 2 साल पूरे होने वाले है लेकिन विवेचना अधिकारी मनोज कुमार गुप्त सूत्रों और पीड़ित पक्ष का कहना है कि दबंग अपराधियों से सांठगांठ कर दलालों के माध्यम से अच्छी खासी रकम ले रखी है इसीलिए अभी तक यह सब तो अपराधी दीपक कुमार पुत्र कमलेश कुमार ; अभिषेक कुमार मौर्य पुत्र कमलेश कुमार ; अमन कुमार मौर्य पुत्र चंद्र प्रकाश मौर्य ; अंकुश कुमार मौर्य पुत्र देव कुमार; अनुज कुमार पुत्र नरेश कुमार : विशेषण मौर्य पुत्र स्वर्गीय बैजनाथ मौर्य निवासी गण ग्राम व पोस्ट बहाई और अरुण कुमार मौर्य पुत्र मन्ना मौर्य निवासी ग्राम पकारा गिरफ्ता थाना भदोखर रायबरेली को अभी तक विवेचना अधिकारी द्वारा गिरफ्तार नहीं किया गया है और ना ही न्यायालय को 4 सीट भेजी गई है और गुप्त सूत्रों से यह भी पता चला है कि 4 लोगों के नाम हटाकर न्यायालय को 4 सीट भेजेंगे
जिला क्राइम संवाददाता सतेंद्र बहादुर सिंह रायबरेली
You must be logged in to post a comment.