बुनकर प्रदेश समिति उत्तर प्रदेश द्वारा 01 सितम्बर 20 होने वाले अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन।

उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) अम्बेडकरनगर ।। ताना बाना (Taana Baana ) फाउंडेशन पूर्ण समर्थन करता है। ताना बाना एक सामुदायिक संस्था है और समुदाय के हर वाजिब फैसले पे उसके साथ खड़ा है। हमारी बुनकर समुदाय के लोगों से गुज़ारिश हैं कि आप लोग कोरोनावाइरस के मद्देनजर एहतियात बरते और सरकार द्वारा कोविड -19 की गाइडलाइन का पालन करते हुए प्रदर्शन करे साथ ही ऐसा कोई कदम न उठाएं – स्थानीय प्रशासन को किसी तरहा की असुविधा हो। संस्था को ये पूरा यकीन है की ये हड़ताल टांडा के बुनकर समाज की हालत बदलेगा जो एक बेहतर कल लाएगा।

संस्था बहुत अच्छे से समझती है ऐसे कठिन वक़्त में जब रोज़गार के सिलसिले रुक जाये ऐसे में बहुत सारी आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ता जिसके लिए संस्था आपके साथ कंधे से कन्धा मिला के खड़ी है। यदि धरनाप्रदर्शन के दौरान बुनकरों और कारीगरों को कोई असुविधा होती है जैसे: – राशन, दवा, आदि तो आप हम से वाट्सएप के जरिये संपर्क कर सकते हैं नंबर है 8933889141. ज़रूरतमंद की पहचान गोपनीय रखी जाएगी।

पवन कुमार चौरसिया ब्यूरो अयोध्या मंडल ।