मुंबई(दैनिक कर्मभूमि):- देश में PUBG समेत कई चाइनीज ऐप्स को बैन कर दिया गया है,और अब इन्हीं ऐप्स की जगह लेने के लिए कई सारे MADE IN INDIA ऐप्स आने लगे है।
आपको बता दे कि PUBG के दुनिया में सबसे ज्यादा यूजर्स भारत में है ऐसे में PUBG के बैन होने पर उनके यूजर्स को परेशानी हुई है इसी परेशानी को दूर करने के लिए बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार ने PUB-G यूजर्स के लिए नया गेम ला रहे है जिसका नाम है FAU-G।
उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट से इस बात की सबको जानकारी दी उन्होंने कहा ” यह आत्मनिर्भर भारत की ओर एक बड़ा कदम है।इस गेम से यूजर्स का केवल मनोरंजन ही नहीं होगा बल्कि वे देश की सेनाओं को भी जानेंगे।इस गेम से जो भी फायदा होगा उसका 20% भारत के वीर नामक संस्था को दिया जाएगा जो देश के सैनिकों के लिए काम करती है।
रिपोर्ट :- संतोष शुक्ला
You must be logged in to post a comment.