शिक्षक दिवस पर होगा प्रतिभाओं का सम्मान

(दैनिक कर्मभूमि) बारां छीपाबड़ौद उपखंड एवं तहसील मुख्यालय स्थित कस्बा क्षेत्र एवं पुलिस थाने के सामने बस स्टैंड पर संचालित राजकीय विद्यालय में होगा शिक्षक दिवस पर प्रतिभाओं का सम्मान किया जाएगा राजस्थान शिक्षक संघ के नन्दलाल केशरी ने जानकारी देते हुए बताया गया है कि राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय की बैठक राजीव गांधी सेवा केंद्र में आयोजित की गई!बैठक में सर्वसहमति से डॉ. राधाकृष्णन की जयंती, शिक्षक दिवस पर 5 सितम्बर शनिवार को थाने के सामने स्थित स्कूल में दोपहर 3बजे होने वाले सम्मान समारोह की व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दिया गया!संघ के अध्यक्ष नन्दलाल केसरी ने बताया कि समारोह में इस वर्ष दसवीं बोर्ड में 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले लक्ष्य नामदेव सीनियर स्कूल छीपाबडौद,रवि कुशवाह सीनियर स्कूल सारथल,महावीर सुमन मॉडल स्कूल सारथल तथा बाहरवी बोर्ड के शालू मेरोठा सीनियर स्कूल सारथल,वंदना मीना नवोदय स्कूल अटरू,ज्योति नागर सीनियर स्कूल पछाड़, मनीषा मीना सीनियर बालिका छीपाबडौद का प्रतीक चिन्ह देकर भव्य स्वागत सम्मान किया जायेगा!प्रवक्ता मंजूर आलम के अनुसार इस अवसर पर आदर्श शिक्षक के रूप में राकेश कुमार शर्मा व्याख्याता सीनियर स्कूल छीपाबडौद नरेंद कुमार तिवारी वरिष्ठ अध्यापक मॉडल स्कूल सारथल कमल सिंह मीना वरिष्ठ अध्यापक सीनियर बालिका स्कूल छीपाबडौद,लाखन सिंह गुर्जर व्याख्याता सीनियर स्कूल पछाड़ फारूक अहमद शबीर अध्यापक सीनियर स्कूल सारथल का प्रतीक चिन्ह,तिलक व माला पहनाकर के जोरदार स्वागत सम्मान किया जायेगा! बैठक में संघ के सम्भाग मंत्री त्रिलोक शर्मा,संरक्षक विक्रम सिंह हाड़ा प्रधानाचार्य,अध्यक्ष नन्दलाल केसरी,मंत्री ओम सिंह भाटी कोषाध्यक्ष मनोज चौहान, वरिष्ठ उपाध्यक्ष धनराज सुमन, प्रवक्ता मंजूर आलम,उपाध्यक्ष जगदीश लववंशी सहित ने विचार व्यक्त किये

रिपोर्टर कुलदीप सिंह सिरोहीया बारां छीपाबड़ौद