धन्नीपुर मस्जिद के सलाहकार बने प्रोफेसर पुष्पेश पंत। जिला पंचायत से पास होगा धन्नीपुर मस्जिद का नक्शा।

उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) अयोध्या। जाने-माने इतिहासकार व जेएनयू के रिटायर्ड प्रोफेसर पुष्पेश पन्त को अयोध्या की धन्नीपुर मस्जिद के म्यूजियम व लाइब्रेरी सेक्शन का सलाहकार नियुक्त किया गया है।
रौनाही तहसील में मिली पांच एकड़ जमीन पर होने वाले पूरे निर्माण कार्य को जामिया मिल्लिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर एसएम अख्तर डिजाइन कर रहे हैं। जल्द ही उनकी टीम मस्जिद के लिए आवंटित 5 एकड़ जमीन की नाप जोख करने धन्नीपुर पहुंचेगी।
मस्जिद ट्रस्ट इंडो इस्लामिक कल्चरल फाउंडेशन के सचिव अतहर हुसैन ने बताया कि सोहावल के धन्नीपुर गांव में पांच एकड़ भूमि दी गई है जिसमें भूमि का चिह्नाकंन होने के बाद अब मस्जिद परिसर की आर्किटेक्ट डिजाइन तैयार करवाई जा रही है जिसमें दो तीन महीने लग सकते हैं। उन्होंने बताया कि मस्जिद भूखंड का टोपीग्राफी नक्शा प्रोफेसर एमएम अख्तर के पास भेजा गया है, लेकिन उससे आर्किटेक्ट डिजाइन नहीं तैयार हो सकती। जिला पंचायत मस्जिद का नक्शा पास पास करेगी। जिला पंचायत के कर अधिकारी चंद्र प्रकाश त्रिपाठी ने बताया कि विकास प्राधिकरण के बाहर होने के कारण मजिस्द का नक्शा जिला पंचायत पास करेगा।

पवन कुमार चौरसिया ब्यूरो अयोध्या मंडल।