उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट- के0 सत्यनारायण पुलिस महानिरीक्षक चित्रकूटधाम परिक्षेत्र बांदा द्वारा अंकित मित्तल पुलिस अधीक्षक चित्रकूट की उपस्थिति में थाना कोतवाली कर्वी का आकस्मिक निरीक्षण किया गया । निरीक्षण के दौरान महोदय द्वारा प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली कर्वी को निम्नलिखित दिशा-निर्देश दिये गये–
(1). महोदय द्वारा कोविड-19 हेल्प डेस्क में रजिस्टर का अवलोकन करते हुए नियुक्त महिला पुलिस कर्मी को निर्देश दिये कि कोई भी बिना तापमान नापे अन्दर प्रवेश न करें, आने वाले सभी लोगों का तापमान नापकर उनका नाम मोबाइल नम्बर नोट अवश्य करें ।
(2). महोदय द्वारा थाना कार्यालय में टॉप-10, हिस्ट्रीशीटर रजिस्टर, रजिस्टर नं0 4 एवं अन्य रजिस्टरों का अवलोकन कर आवश्यक निर्देश दिये ।
(3). महोदय द्वारा बंदी गृह, बैरक, भोजनालय एवं आवासीय परिसर में भ्रमण कर प्रभारी निरीक्षक को साफ-सफाई हेतु आवश्यक निर्देश दिये ।
(4). महोदय द्वारा टॉप-10 पर कार्यवाही करने, हिस्ट्रीशीटरों की निगरानी करने, विवेचना के शीघ्र निस्तारण हेतु प्रभारी निरीक्षक को निर्देशित किया गया।
(5). महोदय द्वारा प्रभारी निरीक्षक को अपराध नियंत्रण हेतु थाना क्षेत्र में अलग-अलग टीम बनाकर काम वितरित करने हेतु निर्देश दिए। जैसे प्रा0पत्र निस्तारण हेतु अलग टीम, अपराध से सम्बन्धित अलग टीम एवं विवेचना निस्तारण हेतु अलग टीम एवं अन्य कार्यों हेतु टीमों का गठन करें ।
(6). महोदय द्वारा थाना कोतवाली कर्वी में नियुक्त अधि0/कर्मचारीगणों के साथ सैनिक सम्मेलन कर उनकी समस्याओं के बारें में पूछा जिसपर पुलिस कर्मियों द्वारा संतुष्टि व्यक्त करते हुए बताया कि कोई समस्या नही है । महोदय द्वारा बीट आरक्षियों एवं हल्का उप निरीक्षकगणों को अपने बीट क्षेत्र में मन लगाकर मॉडल पुलिसिंग के रूप में कार्य करने हेतु आवश्यक निर्देश दिये । महोदय द्वारा बीट से सम्बन्धित पूछे गए प्रश्नों के सही जबाव देने पर आरक्षी लवलेश यादव एवं आरक्षी सतीश कुमार कनौजिया को पुरस्कृत किया गया ।
निरीक्षण के दौरान प्रकाश स्वरूप पाण्डेय अपर पुलिस अधीक्षक, रजनीश कुमार यादव क्षेत्राधिकारी नगर, जयशंकर सिंह प्रभारी निरीक्षक कोत0 कर्वी, वीरेन्द्र त्रिपाठी पीआरओ0 एवं अन्य अधि0/कर्मचारीगण उपस्थित रहे ।
ब्यूरो रिपोर्ट अश्विनी कुमार श्रीवास्तव चित्रकूट
You must be logged in to post a comment.