सईया भयन कोतवाल तों डर काहे का थाना अध्यक्ष बदलापुर

उत्तर प्रदेश ( दैनिक कर्मभूमि)जौनपुर

जौनपुर। बदलापुर के थानाध्यक्ष हाईकोर्ट के साथ जिला मजिस्ट्रेट और पुलिस अधीक्षक के आदेश का खुला उल्लंघन कर रहे है। उनके इस नियमविरूद्ध कारनामें से किसी को जान का खतरा पैदा हो गया है। इसकी शिकायत पुलिस अधीक्षक से किया गया है। बदलापुर थाना क्षेत्र के ग्राम खालिसपुर निवासी डाली पाठक ने पुलिस अधीक्षक को दिये गये शिकायती पत्र में बताया है कि उसके पति कृष्ण कुमार पाठक का विवाद थ्री व्हीलर टेम्पो को लेकर अतुल आटो प्रा0 लि0 नईगंज थाना कोतवाली जौनपुर के प्रो0 सत्येन्द्र पुत्र राम प्रताप सिंह व यूबीआई लदुका बाजार के शाखा प्रबन्धक व श्रीराम सुपर फाइनेन्स के प्रबन्धक से चल रहा है। उसके पति द्वारा बदलापुर थाने में उक्त लोगों के विरूद्ध आपराधिक व धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया गया है। उपभोक्ता फोरम व दीवानी न्यायालय में कई मुकदमें विचाराधीन है। उक्त अभियुक्तों द्वारा मेरे पति की हत्या कावाने की साजिश की जा रही है। उसके पति द्वारा सुरक्षा के लिए हाईकोर्ट में रिट याचिका दाखिल किया गया तो न्यायालय ने डीएम और एसपी को निर्देशित किया । एसपी द्वारा बदलापुर थानाध्यक्ष को निर्देशित किया कि उसके पति को मुकदमें की तारीख पर आने जाने हेतु पुुलिस बल लगाया जाय लेकिन इस समय पुलिस बल उपलब्ध नहीं कराया जा रहा है जिससे किसी प्रकार की अप्रिय घटना होती है तो शासन प्रशासन जिम्मेदार होगा।

अभिषेक शुक्ला उत्तर प्रदेश सम्पादक