उत्तर प्रदेश ( दैनिक कर्मभूमि)जौनपुर
जौनपुर। जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह ने रविवार को मड़ियाहूं तहसीलदार सुदर्शन कुमार का स्थानांतरण सदर तहसील में कर दिया है।
अब वह वहां पर अपर तहसीलदार न्यायिक का पदभार संभालेंगे।
इसी तरह सदर तहसीलदार को मड़ियाहूं का तहसीलदार बनाया गया है।
बताया जाता है कि सुदर्शन कुमार का जिलाधिकारी जौनपुर ने पद घटाकर अपर तहसीलदार न्यायिक के पद पर सदर तहसील में स्थानांतरण कर दिया गया है।
फिलहाल वहां पर कोई भी तहसीलदार नहीं होने के कारण दोनों पदभार सुदर्शन कुमार राम संभालेंगे। जबकि सदर तहसीलदार ज्ञानेंद्र सिंह को मड़ियाहूं का तहसीलदार बनाया गया है। सोमवार को श्री ज्ञानेंद्र सिंह को मड़ियाहूं का कार्यभार तहसीलदार सुदर्शन कुमार देने के बाद ही मड़ियाहूं से जाएंगे। दोनों तहसीलदारों के ट्रांसफर के संबंध में बताया जाता है कि मल्हनी में उपचुनाव को देखते हुए यह स्थानांतरण जिलाधिकारी ने किया है।
रिपोर्ट पंकज प्रजापति
You must be logged in to post a comment.