आज से शुरू हुआ मानसून सत्र, कई अनोखी चीजें हुई पहली बार

दिल्ली (दैनिक कर्मभूमि):-आज से संसद का मानसून सत्र शुरू हो गया है कोरोना वायरस के प्रकोप को देखते हुए इस बार संसद में कुछ अनोखी चीजें देखने को मिली है.
इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है कि संसद के अंदर है सभी सांसद मास्क पहने हुए हैं तथा सभी सांसदों के आगे एक प्लास्टिक शील्ड लगाई गई है जिससे कोरोनावायरस के फैलने का खतरा कम से कम हो।

ऐसा पहली बार हुआ है जब संसद में सत्र के दौरान सांसदों को अपनी सीट पर बैठकर ही प्रश्न पूछने की अनुमति दी गई। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने अपने भाषण में कहा कि जब तक कोरोना वायरस की दवाई नहीं तब तक कोई ढिलाई नहीं।

रिपोर्ट:- संतोष शुक्ला