बदलापुर थानाध्यक्ष मामला दबाने के लिए लगाया क्रास केस

उत्तर प्रदेश ( दैनिक कर्मभूमि) जौनपुर

बदलापुर जौनपुर।दबंग किस्म के प्रधान पुत्र ने परिवारी जनों के साथ मिलकर “पड़ोसी के पर किया हमला ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बदलापुर थाना क्षेत्र के पूरा लाल गांव में प्रधान पुत्र राजेश दुबे द्वारा पड़ोसी विनय कुमार दुबे का पेड़ जबरजस्ती काटा जा रहा था,मना करने पर राजेश दुबे द्वारा पड़ोसी विनय कुमार दुबे के घर पर हमला कर दिया गया,और पत्थर बाजी की गयी,जिसमें महिलाओं को चोट आयी हैं, विनय कुमार दुबे के भाई का सर फट गया गाड़ी एवं सिमेंटेड पतरा तोड़ डाला गया ।पीड़ित द्वारा स्थानीय थाने पर सूचना दी गयी हैं ।जिसमें थानाध्यक्ष द्वारा पीड़ित विनय कुमार दुबे की तहरीर पर राजेश दुबे,राकेश दुबे शाक्षी दुबे ,शशांक दुबे के खिलाफ एनसीआर दर्ज की गयी हैं ।हमले में घायल हुए दो लोगों को जिला अस्पताल रेफर किया गया हैं । पीड़ित कहना हैं, कि थानाध्यक्ष बदलापुर द्वारा आरोपी ग्राम प्रधान के पुत्र का पक्ष लिया जा रहा हैं । पीड़ित ने कहा कि 8सितम्बर को आरोपी राजेश दुबे के परिवार के अरून दुबे का कुत्ते को बचाने में एक्सीडेंट हुआ था ।उनके तहरीर पर क्रास केस बनाने के लिए पीड़ित पर भी मुकदमा दर्ज किया गया हैं ।