होमगार्ड मुख्यालय में बाबू के पद पर तैनात युवक ने दिनदहाड़े खुलेआम गाली गलौज करते हुए पत्रकार को जान से मारने की धमकी

 

 

उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) रायबरेली के तहसील लालगंज के अंतर्गत ग्राम बहाई मैं सुबह 7:00 बजे के लगभग होमगार्ड मुख्यालय में तैनात बाबू अनिल कुमार पुत्र सीताराम अपने रिश्तेदार उत्तरा गवरी से वापस जा रहे थे तभी ग्राम बहाई बजरंग चौराहे पर मिल गए और पत्रकार राजेश कुमार मौर्य उनसे अपना बकाया पैसा ₹70000 वापस मांगे तो वह होमगार्ड साहब आग बबूला होकर जान से मारने की धमकी दे डाली और यह कहा कि तुमको या पता नहीं हमारी पहुंच कहां तक है पुलिस पुलिस तो हमारी जेब में रहती है अब मैं तुम्हारी पत्रकारिता तुमको दिखाऊंगा जबकि अनिल कुमार ने दिनांक02/09/2020 को अकाउंट में ₹30000 वापस भी किया है लिया था जो ₹100000 विवादित भूमि दिखाकर बयाने के रूप में लिया था उसमें से ₹70000 बकाया दिनांक11/092020 को देने को कहा था लेकिन होमगार्ड महाशय के लड़के अपने फोन पर दिनांक 10 सितंबर 2020 को फोन से बदतमीजी करते हुए जान से मारने की दी थी धमकी और नियत खराब होते ही सारा पैसा हजम वह बेईमानी करने पर उतारू हो गए और उल्टा हमारे ही खिलाफ इधर-उधर थानों के चक्कर लगाते हुए मुझे पुलिस वालों से फोन करवा कर डराने धमकाने का कार्य करने लगे और यह कहते हैं कि पुलिस को जो कहूंगा वही पुलिस करेगी क्योंकि उत्तर प्रदेश राजधानी लखनऊ के होमगार्ड मुख्यालय का बाबू हूं जो मैं चाहूंगा वही होगा पत्रकार ने पुलिस अधीक्षक रायबरेली को तहरीर देकर इस घटना को संज्ञान में डालते हुए न्याय की गुहार लगाई

जिला क्राइम संवाददाता सत्येंद्र बहादुर सिंह रावत