उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि)जौनपुर
जौनपुर।समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक अफजाल अहमद आज हमारे बीच नहीं रहे पूर्व कैबिनेट मंत्री नारायण राय ने बताया कि मेरे परम मित्र विधान सभा में साथ साथ काम करने वाले 1996 से 2001 तक सदर विधान सभा जौनपुर का नेतृत्व करने वाले जो गरीबों असहाय अकलियत की आवाज थे आज हमारे बीच नहीं रहे ईश्वर से प्रार्थना है कि उनकी आत्मा को शांति दे इस दुख की घड़ी में परिवार को दुःख सहने की शक्ति दे साथ में जिलाअध्यक्ष लालबहादुर यादव लकीयादव सपा नेता महासचिव_हिसामुद्दीन श्यामसुंदरपाल उपाध्यक्ष नासिर इरशाद वरिष्ठ पत्रकार युजनसभा,जिलाअध्यक्ष शिवजीत यादव भानूप्रताप मौर्या लोहियावाहिनी,गुड्डू_सोनकर_यूथ_ब्रिगेड सूचना प्राप्त होते ही सभी लोग स्तम्भ रह गए तुरंत घर पहुंच कर परिवार जनो को स्वांतना दी गई
अभिषेक शुक्ला उत्तर प्रदेश सम्पादक
You must be logged in to post a comment.