बलात्कार की कोशिश करने वाले अपराधी को थाना महाराजगंज पुलिस द्वारा बचाया जा रहा है

उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि )जौनपुर

बदलापुर।थाना महाराजगंज क्षेत्र
शंकरगढ़ ईनामीपुर गाव का मामला है माता के द्वारा आरोप लगाया है मेरी पुत्री मात्र छः साल की लड़की जिसका नाम भाग्य लक्ष्मी पुत्री शैलेन्द्र गौतम माता का नाम उर्मिला देवी गांव ईनामीपुर शंकर गढ़ तेजी बाजार जौनपुर भाग्य लक्ष्मी अपनी बकरी के चराने खेत में गई थी खेत में सुनसान देखकर छोटु पासी पुत्र माता प्रसाद पासी आयु 19 बर्ष ने ऐसा घृणित कार्य किया है जिसको कोई सोच नहीं सकता वह भाग्य लक्ष्मी को किसी बहाने से बुलाकर कुछ दुर झाड़ी में ले जाकर उससे बलात्कार करने कि पुरी कोशिश किया भाग्य लक्ष्मी के ज़ोर ज़ोर से रोने लगी आरोपी कि पहचान छोटू पासी पुत्र माता प्रसाद पासी निवासी अटरा गांव तेजी बाजार जौनपुर आरोपी कि आयु उन्नीस बर्ष है । तेजी बाजार चौकी पर कम्पलेन किया गया था थाना महराजगंज में इसकी शिकायत की गई थी लेकिन आरोपी के घर के ही पासी प्रधान जी ने पैसे देकर पुलिस प्रशासन को इस मामले को यही दबा दिया और आरोपी को पकड़ लिया गया लेकिन पुलिस प्रशासन पैसे के लालच में मामले को यही दबा दिया आरोपी के घर वाले और प्रधान पासी धमकी दे रहे हैं कि कोई और कार्रवाई होगी तों इसका नतीजा बहुत बुरा होगा योगी सरकार में बहन बेटियां ही सुरक्षित नहीं है इस मामले को संज्ञान में लिया जाय नहीं तो पुरा परिवार आत्महत्या करने पर मजबुर हो जायेगा हमारे देश में बेटीयो के साथ ऐसा क्यों होता है इसकी पुरी तरह से जांच होनी चाहिए और आरोपी को सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए महराजगंज और तेजी बाजार में जो भी भ्रष्ट पुलिस प्रशासन है उनके ऊपर भी कार्रवाई होनी चाहिए पुलिस प्रशासन जो भी अधिकारी है क्या उनके घर बहन बेटियां नहीं है ऐसे घृणित कार्य पर आरोपी को पकड़ कर सख्त से सख्त कार्रवाई करनी चाहिए थी लेकिन भ्रष्ट पुलिस प्रशासन पैसे के लालच में एसी घृणित पाप कर्मों का मोल भाव करके मामले को दबाया जा रहा है

उत्तर प्रदेश सम्पादक अभिषेक शुक्ला