लालगंज कोतवाली पुलिस पीड़ित पक्ष पर सुलह समझौते के लिए बना रही है बराबर दबाव

उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्म भूमि) रायबरेली के कोतवाली लालगंज के अंतर्गत ग्राम ननकी का पुरवा मजरे पलिया वीर सिंह पुर थाना कोतवाली लालगंज जनपद रायबरेली के राम मनोहर पासवान को उसी गांव के निवासी किशन पुत्र बधाई पासी सुंदर पुत्र किशन पासी सजीवन पुत्र किशन पासी अमरेंद्र सुरेंद्र पुत्र गढ़ किशन पासी निवासी उपरोक्त ने जान से मारने की नियत से राम मनोहर पासी के ऊपर धारदार हथियारों और लाठी-डंडों के साथ खेत के बाहर हमला कर दिया अकेला होने के कारण वह किसी तरह चिल्लाते हुए अपनी जान बचाकर भागा जिससे उसके पूरे शरीर में गंभीर चोटे आई और दाहिना हाथ फैक्चर होकर टूट गया उसने कोतवाली में जाकर तहरीर दिया तो विभिन्न धाराओं में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया धारा 147 148 323 452 लगभग 1 माह बीत जाने के बाद भी दबंग गुंडों पर पुलिस कोई भी कार्यवाही नहीं कर रही है और उल्टा पीड़ित पक्ष को ही शिमला समझौता के लिए दबाव बना रही है और कोतवाली से बाहर भगा देती है पीड़ित पक्ष ने न्याय प्रिय तेजतर्रार पुलिस अधीक्षक और जिलाधिकारी महोदय रायबरेली से सोशल मीडिया द्वारा मामला संज्ञान में डालते हुए न्याय की गुहार लगाई है और पीड़ित पक्ष का यह भी कहना है कि उपरोक्त गुंडे माफिया कभी भी किसी वक्त मेरी जान ले सकते हैं अगर मुझे कुछ होता है तो इसके जिम्मेदार यही चार पांच लोग होंगे और गांव के कुछ लोग कोतवाली में दलाली करके मामला को रफा-दफा करवाना चाहते हैं

रिपोर्ट जिला क्राइम संवाददाता सत्येंद्र बहादुर सिंह