अमेठी : DM के आदेशानुसार ग्राम सभा में हुये कार्यो की हुई जांच

उत्तर प्रदेश( दैनिक कर्म भूमि)अमेठी: बताते चलें मामला ग्राम पंचायत पेडारा का है जहां पर भ्रष्टाचार है चरम पर ग्राम पंचायत की धनराशि को फर्जी तरीके से निकालकर किया जा रहा है बंदरबांट ग्राम प्रधान और पंचायत मित्र एवं ग्राम विकास अधिकारी की मिलीभगत से लाखों रुपए की धनराशि का किया गया घोटाला इसकी जानकारी ग्राम सभा वासियों को हुई तो तत्काल प्रभाव से मुख्यमंत्री एवं जिलाधिकारी लिखित शिकायत की जिलाधिकारी के आदेश पर दिनांक 16 सितंबर को ग्राम विकास अधिकारी अखिलेश गौतम पहुंचे ग्राम पंचायत पेंडरा संपर्क मार्ग तालाबों एवं अन्य कार्यों पर की गई शिकायतों की जांच तो संपर्क मार्गों की जगह पर लहरा रही धान की फसल और कुछ संपर्क मार्गों पर पैदल जाने का भी नहीं है रास्ता झाड़ियों से है ढकी और तालाबों में मौके पर अधिक झाड़ी है जलकुंभी के साथ अधिक है जलभराव सभी शिकायती कार्या की जांचोंपरांत मौके पर नही दिखा। कोई कार्य जिस पर अखिलेश गौतम ने बताया कि फर्जी तरीके से जो लाखो की धनराशि निकालकर बंदरबट किया गया है यह बेहद गलत हुआ है इस पर कठोर कार्यवाही की जाएगी। फिर भी अभी तक लगभग 3 दिन बीत जाने के बाद भी ग्राम विकास अधिकारी द्वारा अपने उच्च अधिकारियों को भी जांच रिपोर्ट नही भेजी गई है ना अभी तक कोई कार्यवाही की गई है इसको सत्ता का दबाव कहे या फिर घोटाला मे समिलित कहा जाए। ग्राम विकास अधिकारी के इस रवैया पर से जांच रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को देने से ग्राम सभा में चर्चाओं का माहौल गरम।

रिपोर्ट राजेश कुमार मौर्य राष्ट्रीय हैड अमेठी उत्तर प्रदेश