उत्तर प्रदेश( दैनिक कर्म भूमि)रायबरेली हरचंदपुर तीन लोगों ने दो महिलाओं पर किया धारदार हथियार से जानलेवा हमला बताते चलें राजवती पत्नी शीतल दीन व गुड़िया पत्नी राकेश कुमार निवासी नि ग्राम पुरे जगतपाल सिंह मजरे सेउढ़ी थाना हरचंदपुर ने जुग्गी लाल पुत्र सेवारे ,नरेंद्र कुमार पुत्र जुग्गीलाल ,बाबूलाल पुत्र भगवानदीन निवासी गण ग्राम पुरे जगतपाल सिंह मजरे सेउढ़ी थाना हरचंदपुर के विरुद्ध पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगाई है दिए गए शिकायती पत्र में कहा है 17 जून 2020 समय लगभग 2:30 बजे प्रार्थनीय अपने घर पर आए दिन की तरह काम कर रही थी यह विपक्ष दबंग व सरहंग होने के चलते आए और गाली- गलौज करने लगे व जान से मारने की धमकी देते हुए जमकर मारपीट किया विरोध करने पर विपक्षी गणों ने धारदार हथियार से हमला कर दिया जिससे प्रार्थिनी को काफी गंभीर चोटे आई है विपक्षी गढ़ लगातार धमकी दे रहे हैं मेरा कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता जब इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई तो साधारण मुकदमा अंकित कर खानापूर्ति की गई जब उचित न्याय नहीं मिला तो प्रार्थिनी ने पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगाई है
रिपोर्ट जिला क्राइम संवाददाता सत्येंद्र बहादुर सिंह रायबरेली
You must be logged in to post a comment.