उत्तर प्रदेश( दैनिक कर्म भूमि) प्रयागराज तहसील फूलपुर भुलाई का पुरा माननीय नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिवस पर भुलाई का पुरा परीक्षण शिविर एवं चश्मा वितरण समारोह मुख्य अतिथि श्री प्रवीण पटेल फूलपुर विधायक भाजपा के जिला अध्यक्ष अश्वनी दुबे गंगा पार के महा महामंत्री जीतलाल त्रिपाठी
कार्यक्रम संयोजक श्री सर्वेश मिश्रा नेत्र परीक्षण शिविर एवं चश्मा वितरण समारोह गरीब नेत्रहीनों को वहां जांच किया गया और विद्या को जिसकी आंख की रोशनी कम थी जो जांच किया गया उन्हें सम्मानित किया गया टेस्ट कराके एक चश्मा विकलांगों को एक साइकिल उपलब्ध कराया गया नेत्र परीक्षण शिविर एवं चश्मा वितरित समारोह जिला अध्यक्ष अश्वनी दुबे जी ने यह गरीबों का मदद करना एक सराहनीय कार्य इसमें हर वर्ग को आगे आना होगा हमारे समाज को आगे ले जाएंगे
रिपोर्ट राष्ट्रीय हेड राजेश कुमार मौर्य फूलपुर प्रयागराज
You must be logged in to post a comment.