उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) अयोध्या। भोजपुरी अभिनेत्री अक्षरा सिंह पहुची अयोध्या रामलला, हनुमानगढ़ी और कनक भवन में किया दर्शन पूजन “अक्षरा सिंह का बयान पहली बार अयोध्या आयी बहुत अच्छा लगा रामजी का हनुमानगढ़ी का दर्शन किया, हर साल अयोध्या आने का करूंगी प्रयास यूपी बिहार कलाकार का खान माना जाता है, आये दिन यह एक कलाकार पैदा होता है। कलाकारों को रोजगार का मौका मिलेगा तो यहां के लोगों को भी रोजगार का मौका मिलेगा-अक्षरा सिंह, सुशान्त केश पर बोली अक्षरा सिंह कहा-मैं न्याय की मांग कर रही हूं, चुकि सुशांत हमारे बिहार के ही लड़के हैं और मैं भी बिहारी लड़की हूँ, इस पर जल्द से जल्द जांच हो और न्याय मिले।
पवन कुमार चौरसिया ब्यूरो अयोध्या मंडल।
You must be logged in to post a comment.