नाबालिग लड़की को बहला फुसलाकर भगा ले जाने का आरोप

उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) अयोध्या। रौनाही थाना क्षेत्र के एक गाँव की नाबालिग लड़की को बहला फुसलाकर भगा ले जाने का मामला प्रकाश में तब आया जब लड़की की माँ ने थाना में तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई।लड़की की माँ का कहना है कि लड़का दबंग किस्म का है उसकी लड़की के साथ अनहोनी होने का डर है।
ज्ञात हो कि सोमवार शाम 7 बजे उसी के गाँव के एक युवक ने किसी काम से घर से बाहर निकली लड़की को बहला फुसलाकर भगा ले गया।
थाना प्रभारी ने बताया कि तहरीर मिली थी रिपोर्ट दर्ज कर छानबीन की जा रही है ।

पवन कुमार चौरसिया ब्यूरो अयोध्या मंडल ।