उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) अयोध्या। सुपारी लेकर हत्या करने जा रहे दो शार्प शूटरों को पटरंगा पुलिस टीम द्वारा दबोच लिया गया।पुलिस को ये सफलता डीआईजी/एसएसपी दीपक कुमार द्वारा छेड़े गए अभियान के क्रम में मिली है। एसएसपी ने सुपारी किलर को दबोचने वाली टीम को पांच हजार का इनाम दिया है।
अपराधियों की गिरफ्तारी के लिये जिले के पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार द्वारा एक विशेष अभियान चलाया जा रहा है।अभियान के क्रम में पटरंगा एसओ रतन शर्मा के साथ पुलिस टीम द्वारा वाहन चेकिंग किया जा रहा था।चेकिंग के द्वारा एक मोटर साइकिल पर सवार दो संदिग्ध युवक को रोका गया। तलाशी में दोनों के पास से दो अवैध तमंचा व छह जिंदा कारतूस सहित एक लाख रुपये नगद बरामद हुए।एसओ दोनों को हिरासत में लेते हुए थाने लाया जहां कड़ाई से पूछताछ करने के बाद दोनो संदिग्ध युवक शार्प शूटर निकले जो छह लाख रुपये की सुपारी लेकर बघौली, थाना टिकैतनगर, जनपद बाराबंकी निवासी दिनेश द्विवेदी की हत्या करने जा रहे थे। इन्हें पटरंगा पुलिस द्वारा बीच रास्ते मे ही दबोच लिया गया।पुलिस दोनों का आपराधिक इतिहास खंगाल रही है।पटरंगा पुलिस की सक्रियता से एक निर्दोष आदमी की जान बच गई।एसएसपी ने पटरंगा एसओ रतन शर्मा व उनकी टीम को बधाई देते हुए उन्हें पांच हजार का इनाम दिया।
पवन कुमार चौरसिया ब्यूरो अयोध्या मंडल।
You must be logged in to post a comment.