उत्तर प्रदेश( दैनिक कर्म भूमि)बुरहानपुर। हाथरस के ग्राम भूलगड़ी में दलित युवती के साथ गैंगरेप और उनकी दर्दनाक निर्मम हत्या के मामले को लेकर वाल्मीकि संगठन के पदाधिकारियों ने अध्यक्ष उमेश जंगाले के नेतृत्व में विरोध स्वरूप एसडीएम काशीराम बडोले को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा।
तथा ऐसी निंदनीय व अमानवीय घटना का वाल्मिकी समाज ने गहरा रोष व्यक्त किया। ज्ञापन सौंपने के पूर्व पदाधिकारियों ने शिवकुमार प्रतिमा के समीप मृतक युवती को कैंडल जलाकर श्रद्धांजलि अर्पित की। तथा दो मिनट का मौन धारण किया। ज्ञापन के माध्यम से आरोपियो को फांसी देने सहित पीड़िता के परिजनो को एक करोड की आर्थिक सहायता प्रदान करने एवं घर के सदस्यो को सरकारी नौकरी देने की मांग की। उमेश ने बताया की इस तरह की घटनाओ को वाल्मीकि संगठन कतई बर्दाश्त नहीं करेगा। यदि इस मामले में आरोपियों पर कडी कार्रवाई नहीं होती है तो वाल्मीकि संगठन के बैनर तले केंद्र सरकार एवं उत्तर प्रदेश की सरकार के खिलाफ जिले में उग्र आन्दोलन कर प्रदर्शन किया जाएगा। इस दौरान सहदेव बोयत, रामचरन बोयत, ताराचंद मेलुन्दे, नितिन संगेले, अर्जुन संगेले, राज चावरे, गंगा चावरे, शशी लोट, मौजूद थे।
रिपोर्ट राष्ट्रीय हेड राजेश कुमार मौर्य बुरहानपुर हाथरस उत्तर प्रदेश
You must be logged in to post a comment.