*स्कूल की चलती वेन मे लगी आग सेवनखेडी गांव मे बडा हादसा टला*

राजस्थान (दैनिक कर्मभूमि) बारां छबड़ा उपखंड क्षैत्र के सेवनखेड़ी गांव में एक निजी विद्यालय की स्कुल वेन में उस समय अचानक आग लग गई कि उस वेन में कोई विद्यार्थी नहीं थे। हाद्से मे कोई हताहत नही
क्योकि वेन मे स्कूली बच्चे नही थे
एक निजी स्कूल की बताई जारही वेन वेन मे शॉट सर्किट बताया जा रहा आग का कारण
बच्चो को घरो पर छोड़ कर वापस आते मे लगी वेन मे आग
बापचा पुलिस को मामले की नही कोई जानकारी
कल स्कूल समय के बाद की बताई जारही घटना
वापसी मे गांव के समीप अचानक वेन ने आग पकड़ ली ओर देखते ही देखते यह वेन आग का गोला बन गई वेंन चालक ने तत्काल भाग कर जान बचाई,गनीमत रही की यदि स्कूली बच्चो के बेठे होने के दोरान आग लगती तो बडा हादसा होता,आश्चर्य की बात तो यह हे कि बापचा पुलिस घटना के 24 घन्टे बाद भी अनभिज्ञ हे।

रिपोर्टर कुलदीप सिंह सिरोहीया