राष्ट्रीय अटल सेना राष्ट्रवादी परिवार की तरफ से विकास नगर थानाध्यक्ष श्री ऋषि देव सिंह जी को सम्मानित किया गया

उत्तर प्रदेश( दैनिक कर्म भूमि) विकास नगर लखनऊ अटल सेना राष्ट्रवादी संगठन की तरफ से करोना बैलेन्टर समाज सेवी थाना अध्यक्ष श्री ॠषि देव सिंह जी थाना विकास नगर, लखनऊ को सम्मानित किया गया ।

11अक्टूबर को व्यस्तता के कारण एस ओ साहब नहीं आ सके आ सके थे । इस लिए आज थाने जाकर उनको व बचे हुये स्टाफ का सम्मान किया गया ।प्रदेश महामंत्री प्रदीप कुमार तिवारी जी,ने माला पहनाकर तथा सम्मान पत्र (शील्ड) देकर सम्मानित किया । प्रदेश अध्यक्ष श्री मती अनुराधा सिन्हा जी, महिला मोर्चा ,प्रदेश प्रवक्ता श्री नीतू गुप्ता जी महिला मोर्चा,जिला अध्यक्ष रीना गुप्ता जी,महिला मोर्चा ने सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया ।

रिपोर्ट राष्ट्रीय हेड राजेश कुमार मौर्य लखनऊ उत्तर प्रदेश